( हमारे दादू )

दादू हमारे सबसे प्यारे , रहे हमेशा दिल मे हमारे।

उसूल उनके सबसे न्यारे, शरारतों में रहते साथ हमारे।

हमको दिए पल प्यारे-प्यारे, अपने प्यार से हमारे हर पल हैं सँवारे ।

क्यो कर लिए हमसें किनारें, हमें छोड़ क्यों गए भगवान के द्वारे ।

हर पल दिल आपको ही पुकारे, आप ही तो थे संसार हमारे ।

जब भी कोई अपने दादा को पुकारे, हम ऊपर तारों को निहारें ।

इस उम्मीद से तारों को निहारें, शायद देख रहे हो दादू हमें इन तारों के सहारे ।

भगवान को बस इसलिए पुकारे, कि आपके पास ही सही पर ख़ुश रहें दादू हमारे ।

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started