दोस्ती का रिश्ता खास होता है,
हर दोस्त दिल के पास होता है,
ये एक ऐसा एहसास होता है,
जिसमें एक-दूसरे पर विश्वास होता है,
दोस्त के राज़ छिपाने का इसमें पूरा प्रयास होता है,
चेहरे पर उसके मुस्कुराहट देख मन खुश, और आंसू देख मन उदास होता है,
दोस्त के लिए हर किसी से लड़ जाने का साहस बेहिसाब होता है,
वक्त के साथ कई रिश्तों में कड़वाहट और खट्टास होती है,
दोस्ती ही वो रिश्ता है जिसमें वक्त के साथ मिठास होती है,
जिसका हाथ पकड़ मन बचपन की सुनहरी यादों में खो जाए, जिसके कंधे पर सिर रख हम दिल हल्का कर पाएं,
उनके लिए यही दुआ है उनका जीवन खुशियों से भर जाए!
