ज़िंदादिल है जिंदगी को ज़िंदादिली से जीया करते हैं,
समाज की परवाह हम किया नहीं करते हैं ।
खुदा की दी, इस ख़ूबसूरत जिंदगी को रो-रोकर बरबाद नहीं करते है,
अपने होंठों पर मुस्कान रखकर लोगों को हर पल को मुस्कुराकर जीने की सीख दिया करते है।
हर पल मुस्कुराने वालों का इम्तिहान तो खुदा हर पल लिया करते हैं ,
वो चाहते है कि लोग देखे, की ज़िंदादिल लोग कैसे हर इम्तिहान हँसते-हँसते पार किया करते हैं ।
ऐसे लोग ही खुदा की दी , इस जिंदगी के हर रंग का मज़ा लिया करते है।
