समय अत्यंत शक्तिमान है,
निरंतर ही गतिमान है,
जो करते इसका सम्मान है,
संसार में वही बनाते अपनी पहचान है,
जो ना देते इसे सम्मान है,
समय के चक्र में हो जाते गुमनाम है,
समय अपनी कसौटी पर परखता हर इंसान है,
जो उतरे खरे इस कसौटी पर, वही समाज में पाते विशिष्ट सम्मान हैं ।
