अच्छे स्वभाव की परिभाषा क्या है ये सोच रहे हैं हम,
मीठा बोलने वालों से आजकल डर रहे हैं हम,
कड़वे है स्वभाव के ये सुन रहे हैं हम,
पर इन मीठे स्वभाव वालों से एक सवाल कर रहे हैं हम,
ऐसा क्या ग़लत काम कर रहे हैं हम,
क्या अपनों को ग़लतियां करने से रोकने का पाप कर रहे हैं हम ,
औरों की तरह उतेजित अपशब्दों का प्रयोग नहीं कर रहे हैं हम,
ना ही किसी के मान-सम्मान को पैरों तले रौंदते है हम ,
परन्तु अपने मान सम्मान को इनके पैरों तले रौंदते देख रहे हैं हम,
फिर भी अपने आँसुओं को छुपा, इनको खुश करने की कोशिशें कर रहे हैं हम ।
