तुम संग दिल लगा अपना सब कुछ गवां बैठे,
सब कुछ हारकर भी जीतने वालों में नाम लिखवा बैठे,
दिल के सौदे में इतना मुनाफा कमा बैठे,
बिना बदनाम हुए भी नाम कमा बैठे,
कुछ भी पाने की ख्वाहिश ना रही बाकी,
जब से तुमको अपना बना बैठे ||
तुम संग दिल लगा अपना सब कुछ गवां बैठे,
सब कुछ हारकर भी जीतने वालों में नाम लिखवा बैठे,
दिल के सौदे में इतना मुनाफा कमा बैठे,
बिना बदनाम हुए भी नाम कमा बैठे,
कुछ भी पाने की ख्वाहिश ना रही बाकी,
जब से तुमको अपना बना बैठे ||