तस्वीर तेरी इस दिल में उतारी है,
कुछ और नहीं हमदम ये चाहत की खुमारी है,
मदहोशी सी छायी है जब से तेरी सूरत ये निहारी है,
तुझे देखकर लगता है, तू तकदीर हमारी है,
साथ मिल जाए गर तेरा तो दुनिया हमारी है,
गर मिला ना तू हमको तो जिंदगी अंधियारी है,
तेरे बिन हमदम सांस लेना भी भारी है,
तू इश्क नहीं मेरा तू पूजा हमारी है ||
