राहें उन्नति की आसान नहीं होती,
पकी-पकाई तो मां ही देती है, किस्मत नहीं देती,
माना मेहनत करने वालों की राहें आसान नहीं होती,
पर बिना श्रम पाने वालों की कद्र भी नहीं होती,
मेहनत करने वाले ही पाते हैं , सब जिंदगी में,
क्योंकि वक्त के थपेड़ों की भी, इनके आगे नहीं चलती ||
