अपनों का दर्द हमें बहुत तड़पाता है,
देख तकलीफें उनकी, हौंसला टूट ही जाता है,
दर्द से कराहना उनका, दिल हमारा चीर जाता है,
जब भी उनका मुस्कुराता चेहरा नजरों के सामने आता है,
उम्र मेरी लग जाए, उनके लिए यही दुआ दिल मांगता जाता है ||
अपनों का दर्द हमें बहुत तड़पाता है,
देख तकलीफें उनकी, हौंसला टूट ही जाता है,
दर्द से कराहना उनका, दिल हमारा चीर जाता है,
जब भी उनका मुस्कुराता चेहरा नजरों के सामने आता है,
उम्र मेरी लग जाए, उनके लिए यही दुआ दिल मांगता जाता है ||