जाने कितनी मजबूरियों ने उसे घेरा होगा,
ऐसे तो नहीं उसने, मुझसे मुंह फेरा होगा,
दर्द में देख मुझे, आंसू तो उसकी आँखों से भी बहा होगा,
आंसुओं के जरिए ही सही, कुछ तो उसने मुझसे कहा होगा,
गुरूर में अपने, मैने कुछ तो ऐसा किया होगा,
ऐसे तो नहीं उसने, मुझसे मुंह फेरा होगा ||
