(निरंतर प्रयास )

सपनों की राह पर जब भी कदम बढाएंगेजलने वाले जलते है जलते रहेंगे,हमें पथ से भटकाने का प्रयास करते रहेंगे,कांटे राहों में हमारी निरंतर बोते रहेंगे,पैर कितने भी हो जाएं इन कांटों से जख्मी,हम सफलता पाने का प्रयास करते रहेंगे,कभी तो किस्मत का पन्ना पलट पाएंगे,कभी तो सफलता का रसास्वादन कर पाएंगे! तब तक ना रुकेंगे,Continue reading “(निरंतर प्रयास )”

पति पत्नी संवाद ( व्यंग)

पत्नी पति से पूछती है-ऐसा क्या तुम मेरे लिए करते आ रहे हो, जब से हुई है शादी, बस ताने और फबतियाँ ही कसते जा रहे हो। पति बोला तुम्हें ख़ुश करने के लिए, कितने पापड़ बेलता जा रहा बेख़ौफ़-बेधड़क से, सहनशक्ति की मूर्ती में परिवर्तित होता जा रहा हूँ सिर्फ़ तुम्हारे लिए ही ,Continue reading “पति पत्नी संवाद ( व्यंग)”

स्वार्थ

झूठ ही बिकता है आज बाजारों में, झूठ ही है रिश्तों में, झूठ ही व्यवहारों में, हर कोई मुखौटे लगा घूम रहा झूठ के गलियारों में, इच्छापूर्ती के लिए गलत राह अपनाकर, अब शांति ढूंढे मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारों में!

।।बचपन की यादें ।।

बचपन की यादों में खोया है मन,ढूँढ रहा है दिल वो बचपन । जिसमें न ही थी चिंता ना ही उलझन,बेख़बर,बेफ़िक्र था ये मनमौजी मन। बहन,भाइयों की यादों का सुनहरा दर्पण ,बिखर गया कैसे इसका हर कण-कण। कर रहा है ये घायल हमारा अंतरमन ,यादों के ये टुकड़े दे रहे हैं चुभन, कभी याद करContinue reading “।।बचपन की यादें ।।”

मां-बाप के प्यार को कोई भी भूल पाता नहीं, सच्चा प्रेम करने वाला प्रेम मे दिखावा करता नहीं । बच्चे के रोने से ही जो हर बात समझ ले माँ-बाप होते हैं वही, केवल यही रिश्ता है जिसमें किसी दिखावे की आवश्यकता होती नहीं । जहाँ प्रेम को दिखाना पड़े वहाँ प्रेम की भावना होतीContinue reading

Design a site like this with WordPress.com
Get started